टप्पल एनकाउंटर: पुलिस की दो गोलियों से ढेर हुआ अपराधी बबलू, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
अलीगढ़. टप्पल में गांव सिमरौठी के पास गुरुवार रात एनकाउंटर पर धराशायी हुए बबलू उर्फ गंजा के शरीर में दो गोलियां लगी थी हालांकि दोनों गोलियां उसके शरीर से पार हो गई थी. डीएम ने तत्काल इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. गुरुवार रात सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा फील्ड यूनिट के एसआई ब्रह्म प्रकाश शर्मा, इंस्पेक्टर टप्पल आशीष कुमार की गाड़ी एक्सप्रेस-वे पर गांव हैथल सिमरौइी मार्ग के सामने स्थित सर्विस लेन पर पहुंची. यहां पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने फायरिंग शुरू की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से गोलियां चलनी बंद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बदमाश घायल पड़ा हुआ था. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बबलू उर्फ गंजा निवासी करौली, दबुआ कालोनी बल्लभगढ़ (फरीदाबाद, हरियाणा) के रूप में हुई. पोस्टमार्टम में पता चला कि बबलू के दो गोलियां लगी थीं जिसमें से एक गोली उसके सिर और दूसरी गोली उसके पैर में लगकर पार निकल गई. एसएसपी ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के लिए डीएम से कहा. डीएम ने तत्काल एसडीएम प्रवीन यादव को जांच अधिकारी बनाया है.