डीएम चंद्र भूषण बोले-कोरोना को हराने में मुख्य कड़ी सर्विलांस टीमें

अलीगढ़ डीएम चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम की कोरोना को लेकर ब्रीफिंग की, उन्हें बताया गया कि किस तरह से कोरोना की चेन तोड़ने में सहायक है. उन्होंने कहा कि जिले में 1233 सर्विलांस टीमें गठित की हैं, जिसमें शहर में 70, नगरीय निकाय में 154 और ग्रामीण इलाकों में 1009 टीमें हैं. सर्विलांस टीमों में मुख्य कार्य आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों का है। साथ ही उन्होंने जोड़ा, टीमें सर्दी, खांसी, बुखार एवं डायलिसिस कराने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी सूचना संबंधित एमओआईसी और सीएमओ कार्यालय को देंगीं। 55 साल से अधिक उम्र के लोगों को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कोविड के लक्षण मिलने पर उसकी सूचना सीएमओ को दी जाएगी. उन्होंने जिले की सभी तहसीलों के प्रवासी मजदूरों को भरण पोषण के लिए दिए जाने वाले एक हजार रूपये की सही सूची अभी तक उपलब्ध नही कराई। लेकिन सभी एसडीएम ने सूची सही होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया है. उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए किए तहसीलों की सूची को सही और सत्यापन कराकर तत्काल उपलब्ध कराएं. वर्तमान में सर्विलास टीमों के गठन एवं उन्हें क्रियाशील करना शासन की प्राथमिकता है. शहरी इलाकों के प्रत्येक वार्डों और ग्रामीण इलाकों की प्रत्येक पंचायत में एक से अधिक टीमों को लगाएं. इसके अतिरिक्त जिले के सभी एसडीएम तहसील में बैठक बुलाकर उन्हें प्रशिक्षित करें.