कोरोना वाॅरियर्स की मेहनत से जंग जीतने की दिखी किरणः सुरेश राणा

अलीगढ़ जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कोविड-19 जहां एक ओर लोग संक्रमण से ग्रस्त हो रहे हैं शासन-प्रशासन के कुशल नेतृत्व में इस वैश्विक महामारी से जंग जीतकर सकुशल घर भी लौट रहे हैं. कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले अफसरों, चिकित्सकों, पैरा मैडीकल वर्कर्स, कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों और सफाई कर्मचारियों काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इनकी मेहनत से सभी को कोरोना से जंग जीतने की किरण दिखाई दे रही है. जिले में 71 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके है उनको सम्भोदित करते हुए कहते है की दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व प्रबंधन से किसी भी महामारी को जीता जा सकता है. अगर हम ऐसे ही लड़ते रहे तो कोरोना को हम जल्द ही हरा देंगे और देश को कोरोना मुक्त करने में सफल हो जायेगे. चिकित्सक कोरोना प्रभावितों का इलाज कर रहे हैं। स्वच्छताकर्मियों द्वारा सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम करना वास्तविक रूप से सराहनीय है। विकास विभाग ने मनरेगा में अच्छा काम किया है। बडी संख्या में प्रवासियों को रोजगार दिया जा रहा है। जल्द ही पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में कोरोना टैस्टिंग लैब की स्थापा कर दी जाएगी. एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने जिला प्रशासन के अब तक कराए कामों पर संतोष जताते हुए कहा की डीएम के नेतृत्व में प्रवासियों को ठहराने में उचित व्यवस्थाएं की है, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सभी को राशन किट भी बांटी है. हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन पालन जरूर करे. राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में नमूना परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमता में वृद्धि की, वहीं जल्द परिणाम मिलने के लिए अस्पतालों में ट्रू नाॅट मशीन भी उपलब्ध कराइये गयी है. शहर विधायक संजीव राजा ने कहा कि डीएम के नेतृत्व में प्रथम लाॅकडाउन के दौरान जिले में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे संख्या 416 तक पहुंची. मुख्यमंत्री अभियान चलाकर देखना चाहते है की कोविद19 की जाँच अस्पतालों में सही ढंग से हो रही है या नहीं और वही ज्यादा केस होने की वजह से मेडिकल कॉलेज से नमूना परीक्षण की रिपोर्ट समय पर नहीं आ पा रही तो मंत्री जी ने सुझाव दिया है की कि पं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भी परीक्षण प्रयोगशाला जल्द से जल्द स्थापित की जाये. जिला प्रशासन एवं आईएमए द्वारा मलिन बस्तियों में थर्मल स्क्रीनिंग, आक्सीजन का माप लिया जा रहा है. इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि सौभाग्य की बात है कि इगलास में अभी तक एक ही पाॅजीटिव केस निकला है. छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में अब तक 16 हजार से अधिक जांच हो गई हैं, जिनमें 416 की रिपोर्ट पाॅजीटिव मिलीं, जिसमें से 240 संक्रमित लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए है.जिले में स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी से अधिक हो गयी है.जिले में हर रोज 300 लोगों का नमूना परीक्षण जांच के लिए भेजा जा रहा है. मेडीकल काॅलेज में एल-2 अस्पताल चल रहा था लेकिन अब दीनदयाल हॉस्पिटल में भी एल-2 अस्पताल की सुविधा दी जा रही है.ऐसे पाॅजीटिव केस जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं उन्हें अतरौली कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है. 24 घंटे कण्ट्रोल रूम से संचालन कर सभी कोविड अस्पतालों की फोटो वीडियो एवं औचक निरीक्षण किया जा रहा है.जिले में दो बार डोर-टू-डोर सैंपलिंग कराते हुए गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का डाटा तैयार किया गया है. जेल में कैद कैदियो के 500 सैंपल लिए गए जिसमें से दो पाॅजीटिव केस पाए गए. सीडीओ अनुनय झा ने बैठक का संचालन करते हुए प्रभारी मंत्री को बताया कि वर्तमान में लगभग 416 केस हैं जिसमें से 240 ठीक हो गए. 24 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई, 165 एक्टिव केस हैं जो एल-1 और एल-2 कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मनरेगा में रोजाना 12 हजार श्रमिकों से काम कर रहे है और 55 हज़ार श्रमिकों को रोज़गार दिया जायेगा जल्द ही 70 हज़ार श्रमिकों को रोज़गार दिया जायेगा. 60-65 प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय औद्योगिक इकाईयों में रोजगार से जोड़ा जा रहा है.इस दौरान जिलाध्यक्ष चै. ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, एसएसपी मुनी राजजी भी मौजूद रहेंगे.