मामूली विवाद में सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या, हमलावर की तलाश शुरू

अलीगढ. हरदुआगंज की अनाज मंडी के पास बाइक सवार ने फैक्ट्री कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. सरेशाम हुई घटना से इलाके में दहशत फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी. हरदुआगंज के मोहल्ला सिद्ध (दाऊजी) निवासी कालीचरण ताला नगरी सैक्टर-2 की एक फैक्ट्री में सुपरबाइजर का काम करता था. शुक्रवार शाम वह स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. हरदुआगंज में वह भतीजे के खोखे के पास रूका तभी उसकी स्कूटी वहां बाइक से टकरा गई. जिसके बाद बाइक सवार ने हथियार निकालते हुए कालीचरण को गोली मार दी. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटनाक्रम इतना जल्द हुआ कि कोई कुछ समझ भी नहीं पाया, गोली लगने के बाद कालीचरण सडक पर गिर गया, कुछ ही देर मे लोगों की भीड एकत्र हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस घायल को गाडी में डालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. एसओ हरदुआगंज ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हत्या का कारण गाडियों का टकराना नहीं हो सकता फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.