बेटे ने की मां की हत्या, भाई की पत्नी से संबंधों में रोड़ा बन रही थी मां
अलीगढ. जवां के गांव छलेसर में बीती रात बेटे ने अपनी ही सगी मां का गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के पीछे छोटे भाई की पत्नी से संबंध और 100 गज की जमीन का मामला निकलकर आ रहा है. पुलिस ने छोटी भाई की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह घटनाक्रम छलेसर निवासी बलबंत सिंह के दो बेटों में बडा बेटा देव प्रकाश है. छोटा भाई खेती बाड़ी करके परिजनों का पालन पोषण करता है. कुछ समय पूर्व बलवंत सिंह की मौत हो गई थी. किसी काम से छोटा भाई अपनी बहन गुडिया निवासी महमूदपुर के यहां चला गया. बुधवार रात बलबीर की मां लोंगश्री (60) घर की छत पर सोने के लिए चली गई. आरोप है कि रात के समय बड़े भाई ने मां की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. गुरुवार सुबह घर लौटे छोटे भाई को मां नहीं दिखी तो उसने पत्नी से पूछा, जिस पर उसे पता चला कि मां छत पर सो रही है. जब वो छत पर पहुंचा तो मां का शव रक्त रंजित पडा हुआ था. कुछ ही देर में मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.