COVID-19 पर बैठक में नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, नाराज CMO ने दिया शो-कॉज नोटिस
अलीगढ़. अलीगढ़ में कोरोना को लेकर सीएमओ की बैठक में प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार नहीं पहुंचे, इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए शो-काॅज नोटिस दिया. उन्होने कहा कि लेट-लेतीफी कतई बर्दाश्त नहीं होगी, कार्यालय में नियमित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का रख-रखाव स्टैनों, संविदा कर्मचारियों का अर्बन हैल्थ कोर्डीनेटर तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का जिला कार्यक्रम प्रबंधक करेंगे. एसीएमओ डा. दुर्गेश कुमार से कहा कि वह नियमित स्टाॅफ की उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करेंगे. सभी कर्मचारी वह अपने कार्य स्थल पर पत्रावलियाँ, कागजात का रखरखाव उचित तरीके से करें. कार्यालय परिसर में अनावश्यक, अवांछित साम्रगी को न रखें. स्टाॅक और स्टाॅक बुक का भौतिक सत्यापन नियमित करते रहें. आईएमए. के पदाधिकारियों से कहा कि निजी चिकित्सालयों से कोविड हेल्पडेस्क की सूचना उपलब्ध कराएं. जो निजी चिकित्सालय आईपीसी के प्रशिक्षण से बचे हुए है उन्हें जल्द ही प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी डा. एसपी. सिंह के साथ समन्वय बनाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भेजें. उन्हें यह भी कहा कि जिन निजी हाॅस्पिटल ने आईपीसी का प्रशिक्षण ले लिया हो वह इस आशय का अंडरटेकिंग दे उनका चिकित्सालय आईपीसी में प्रशिक्षित है. सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में सफाई, संक्रमण का विशेष ध्यान रखें. कोविड चिकित्सालय अतरौली और पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में यह विशेष ध्यान दें. यहां मरीजों को समय से भोजन उपलब्ध हो, सफाई विशेषकर टाॅयलेट स्वच्छ रहें तथा कोविड ड्यूटी में तैनात चिकित्सक मरीजों को समय-समय पर वार्ड में जाकर मरीजों को देखें.