कोरोना वायरस के चलते श्रावण के सोमवार को खेरेश्वर धाम के नहीं खुलेंगे कपाट

अलीगढ. सावन के सोमवार पर शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर सिद्धपीठ खेरेश्वर महादेव मंदिर समिति संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय माह माना जाता है. वहीं श्रावण के सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक अपने आप में शिवत्व को प्राप्त करने वाला होता है. सभी भक्तों को चाह होती है कि श्रावण के सोमवार वाले दिन शिवालय में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करें, लेकिन इस साल वैश्विक महामारी फैली हुई है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने सभी मंदिरों को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कुछ नियम व शर्तों के साथ ही मंदिरों को खोलने का प्रावधान है. सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम के कपाट भी भक्तों के लिए श्रावण महीने में बंद रहेंगे. इस स्थिति में शिव भक्त भगवान शिव की प्रतिमा बनाकर घर पर ही शिव की आराधना कर सकते हैं. खेरेश्वर महादेव मंदिर समिति के ठा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि डीएम के निर्देशों का पालन करते हुए, कोरोना महामारी से सभी भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है, सावन के महीने में सोमवार वाले दिन को छोड़कर अन्य दिनों मंदिर परिसर खुलेगा लेकिन इस बीच मंदिर के पुजारी को ही मंदिर में जाने की अनुमति होगी. पब्लिक का प्रवेश नहीं होगा. यह निर्णय सभी शिव भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस दौरान आचार्य गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, रवि शास्त्री, आदि मौजूद रहे.