रोटरी क्लब की ओर से 400 पीपीई किट, 5500 मास्क डीएम को सौंपे गए

अलीगढ़. रोटरी इंटरनेशनल ने डीएम आवास पर करीब 400 पीपीई किट, 55 सौ मास्क, 40 एन-95 मास्क और 18 डिजिटल थर्मामीटर रोटरी मंडल 3110 के मंडलाध्यक्ष किशोर कटरू व डीआरएफसी देवेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष निर्वाचित मुकेश सिंघल के नेतृत्व में डीएम भूषण सिंह को दिए गए. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने जो सामान उपलब्ध करवाया है वह बेहद जरूरी सामान है. इसमें कोई शक नहीं है कि रोटरी समाज कार्यों में सदैव आगे रहता है. वहीं सह मंडलअध्यक्ष तरुण सक्सेना ने कहा कि सरकार बहुत से काम इस बीमारी के बचाव के लिए कर रही है. जिलाधिकारी भी दिन रात जिले के जीर्णोद्वार के लिए तत्पर रहते हैं. लेकिन इस महामारी से बचाव के जो नियम निर्धारित है सभी को उनका पालन करना चाहिए. मुकेश सिंघल ने कहा रोटरी का मूल मंत्र समाज सेवा है, हम निर्बल लोगों की सेवा के लिए सदैव तौयार रहते हैं. अगले चरण में मंडल अध्यक्ष निर्वाचित मुकेश सिंघल, सह मंडलाध्यक्ष तरुण सक्सेना, ने गाँधी नेत्र चिकित्सालय पहुँच कर वहां पर भी 100 पीपीई किट, एक हजार मास्क व पांच डिजिटल थर्मा मीटर चिकित्सालय को सौंप दिए हैं.