विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बसपा पार्षद ने सोशल मीडिया पर किया था यह कमेंट, दर्ज हुई एफआईआर

अलीगढ. उज्जैन के महाकाल मदिर से लौट रहे कानपुर के गैंगेस्टर विकास दुबे को पुलिस ने मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया. ऐसी ही एक पोस्ट अलीगढ़ में बसपा के पार्षद ने अपनी फेसबुक पर शेयर कर दी. जिसके चलते एक समुदाय की भवनाओं को ठेस पहुंची. इस मामले को लेकर छात्र नेता हर्षद हिंदू ने थाना देहलीगेट में बसपा पार्षद के खिलाफ तहरीर दे दी. वहीं दूसरी ओर इस मामले में भाजपा नेता मुकेश लोधी ने भी क्वार्सी थाने में तहरीर दी है. दिल्ली गेट थाने में मुकद्दमा दर्ज हो गया है. छात्र नेता ने कहा नफरत फैला रहे हैं ऐसे लोग डीएस कॉलेज के छात्र नेता हर्षद हिंदू ने कहा कुछ लोग सरकार विरोध, राष्ट्रविरोध और हिंदू धर्म के विरोध की आड़ में नफरत फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ युवा मजबूती से जबाव देने को खड़ा है. उन्होंने इंस्पेक्टर देहलीगेट से मांग की है कि ऐसे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करें, जो लोगों में नफरत का जहर भर रहे हैं. इस दौरान पूर्व महापौर शकुंतला भारती, ब्रजेश कंटक, विशाल देशभक्त, सोनू कुमार, गौरांग तिवारी, विजेता शर्मा, संजीव वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे. बीजेपी नेता ने भी थाने में दी तहरीर भाजपा महावीर गंज मंडल की ओर से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बसपा पार्षद के खिलाफ क्वार्सी थाने में तहरीर दी है. मंडलाध्यक्ष ने कहा कि पार्षद ने एक धार्मिक स्थल को आतंकवादियों का अड्डा बताया है. ऐसे बेलगाम पार्षद पर अंकुश लगना जरूरी है. पार्षद की पोस्ट ने हिंदुओं की भावनाएं आहत की, जो निंदनीय है. साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश भी की है. ऐसे अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इस दौरान मंडल महामंत्री संजीव बहजोई, संजय माहौर, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. गौरी आर्य, मनोज वार्ष्णेय, हर्ष वार्षेय, महेश सक्सेना, बिल्लू पाराशर, सतीश माहौर, मंडल मंत्री गौरव तिवारी, योगेश माहौर, अलका चैधरी आदि मौजूद रहे. वहीं इंस्पेक्टर देहलीगेट ने बताया कि इस मामले में पहले ही क्वार्सी थाने में मुकद्दमा दर्ज हो गया है.