कार चोरी के झूठे मामले में फंसाए जाने से दुखी पुजारी ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खुद को बताया बेकसूर
अलीगढ़. चोरी के मामले में झूठा फंसाने पर एक मंदिर के पुजारी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए क्वार्सी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया है. हरदुआगंज निवासी नीतू शर्मा ने कहा कि उसके पति अनिल शर्मा हरदुआगंज स्थित दाऊजी मंदिर में पुजारी है. हरदुआगंज के लोगों ने साजिश से कार बेची थी, कार को चोरी की बताते हुए हरदुआगंज पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया. नीतू शर्मा का कहना है कि उनका इस चोरी की घटना से कोई संबंध ही नहीं था, इसकी जानकारी होने पर भी उन्होंने आला अफसरों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस उत्पीडन से तंग आकर उन्होंने सबसे पहले एक वीडियो वायरल की और फिर जहर खा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही उन्हें इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया है. सपा नेता राजेश सैनी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बेलगाम हो चुकी है, भ्रष्टाचार के चलते पब्लिक को झूठे मामले में फंसाया जाता है, सपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.