शराब पीकर हंगामा करने वाले युवक को टोका तो सिपाही, होमगार्ड की पीटा, मामला दर्ज
अलीगढ़. अभी कानपुर के चौबेपुर का प्रकरण पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि अतरौली के गांव तेवथू स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड से कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए पुलिस चौकी के बाहर रखी कुर्सी तोड़ दी. इस धटना के बाद पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी पर ताला डालकर इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी. इंस्पेक्टर ने इस मामले में तीन-चार युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है. अतरौली के गांव तेवथू स्थित पुलिस चौकी में सोमवार की सुबह सिपाही और होमगार्ड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इस बीच कुछ युवक दौड़ते हुए उन लोगों की ओर आ रहे थे, पुलिसकर्मी ने युवकों को टोकते हुए रात के समय शराब पीने के बाद हंगामा न करने की हिदायत दी थी. पुलिसकर्मी की बात युवकों को नागवार गुजरी और विवाद करने लगे. सिपाही और होमगार्ड युवकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने पुलिस चौकी के बाहर रखी कुर्सी तक तोड दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. दहशत के चलते सिपाही, होमगार्ड पुलिस चौकी पर ताला डालकर थाने चले गए. इंस्पेक्टर अतरौली ने बताया कि हमलावरों में शामिल युवक रात राजगांव चौराहे पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था. सुबह वह साथियों के साथ दौड़ लगाता चौकी की ओर आया तो सिपाही ने उसे टोकते हुए शराब पीकर हंगामा न करने को कहा था. इस मामले में पुलिस ने बाजपुर के श्यामू सहित कई युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.