अलीगढ़: पुलिस से बचकर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
अलीगढ. सिविल लाइन पुलिस ने दीवानी कचहरी के बाहर से 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्वार्सी थाने के पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित किया था. इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार को दीवानी कचहरी के पास से गजेंद्र शर्मा निवासी करौली नगला चाँदन रबूपुरा (गौतमबुद्ध नगर) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ पर आरोपी ने बतया कि उसके खिलाफ क्वार्सी थाने में अभियोग दायर है. पुलिस ने उसकी गाडी कब्जे में कर ली है. और आरोपियों के 5 साथियो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह और उसका साला विपिन निवासी बीघेपुर सासनी (हाथरस) मौके से फरार हो गए थे. सूचना अनुसार पुलिस को पता चला की शुक्रवार को वो अपनी गाड़ी छुड़वाने के लिए कोर्ट जा रहे थे. इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने क्वार्सी पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि जीजा और साले पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है.