पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बाइक सवार लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल फोन बरामद

अलीगढ़. लोधा पुलिस ने गांव ककौला मुकुटपुर के पास मंगलवार रात को मुठभेड़ के दौरान लूटपाट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का कहना था कि इस लोगों से लूटे गए मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. एसओ लोधा राम वकील सिंह ने बताया कि गांव ककौला मुकुटपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन व्यक्तियों को मुठभेड़ के बाद दबोचा लिया है. पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम सचिन कुमार निवासी गांव चमननगरिया खैर, दीपक चैधरी निवासी गांव सजना खैर और दिनेश निवासी करणीसर सहजीपुर हनुमानगढ़ (राजस्थान) बताया है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, चाकू, तीन मोबाइल फोन और लूटे हुए 1020 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.