स्वर्ग सिधार चुके 900 लोग भी ले रहे थे वृद्धा पेंशन! जांच में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

अलीगढ़. जिले में वृद्दावस्था पेंशन से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है. सत्यापन के दौरान करीब 900 ऐसे नाम सामने आए हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका स्वर्गवास हो चुका है. मालूम हो कि वर्तमान में करीब करीब 52 हजार लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत साल में करीब 6 हजार रुपये वृद्धों के खाते में भेजे जाते हैं. इस दौरान सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है. अभी तक करीब 27 हजार पेंशनरों का सत्यापन किया है जिनमें से 900 की मौत हो चुकी है जबकि 120 लोग अपात्र मिले हैं. सत्यापन का काम इस महीने खत्म होने की पूरी उम्मीद है. इसलिए विभाग की टीम तेजी से काम करने में जुटी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों शासन का निर्देश मिला था कि इन 52 हजार लोगों का सत्यापन किया जाए. कहीं ऐसा तो नहीं मृतक लोगों के खाते से कोई और तो पैसे नहीं निकल रहा है. इसके बाद विभागीय अफसरों ने इसकी जांच शुरू कर दी. आपको बता दें जिले में करीब 52 हजार लोगों ने वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किए थे जिसके बाद समय-समय पर उनके खाते में विभाग पैसे भेज रहा है. सरकार एक साल में चार मासिक किस्त में वृद्धों के खाते में करीब 6 हजार रुपये भेजती है. वृद्धा पेंशन विभाग के चौधरी महीपाल सिंह ने बताया कि अभी तक करीब 27 हजार पेंशनरों की जांच हुई है जिनमें से करीब 900 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 120 लोग अपात्र हैं. जिनकी मौत हो चुकी है और उनके खाते में पेंशन के पैसे अभी भी मौजूद हैं. बैंक अफसर उन्हें दूसरे हैड में जमा कर देंगे. उन्होंने कहा कि संभावना है कि इस माह या फिर अगले माह के प्रारंभ तक सत्यापन का काम पूरा हो जाएगा.