कोरोना से राहत की खबर, 15 दिन में कोविड जांच को मेडिकल आए सैंपल में 95 फीसदी निगेटिव
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडीकल कॉलेज में पिछले 15 दिनों में अलीगढ़, एटा, कासगंज से आने वाले कोविड-19 के 8059 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 220 नमूनों के रिजल्ट कोविड पाजिटिव मिले, यह संख्या कुल नमूनों का 2.7 फीसदी है. 8059 नमूनों में से 7659 नमूनों को कोविड-19 निगेटिव मिले, जो नमूनों का करीब 95 फीसदी है. इनमें 180 नमूने 2.2 फीसदी रिपीट नमूने थे. जेएन मेडीकल कालेज के प्रिंसिपल, सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि 15 जून से 29 जून के बीच सुबह होने वाले इन नमूनों की जांच और उसके परिणाम संबंधित अफसरों को भेजे. उन्होंने बताया कि प्रयोगशालाओं में 24 घंटे काम हो रहा है, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कालेज के सभी कर्मचारी जुटे हुए हैं. 29 जून को 1198 नमूने तीन जिलों से मिले, जिनमें करीब 17 नमूने कोविड पाजिटिव के मिले. अमुवि कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू में आधुनिकतम प्रयोगशालाए हैं, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास अच्छे परिणाम ला रहे हैं. कोविड-19 से संबंधित विशेष वार्डों में इलाज और देखभाल की उच्च स्तरीय व्यवस्था है। कोविड-19 के रोगी बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. मेडीकल सुप्रिंटेंडेंट प्रो. हारिस मंजूर खान ने कहा कि कोरोना वायरस के नमूने आपातकाल के आधार पर जांचे जाते हैं. इस बीच जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा टेली मेडीसिन द्वारा ओपीडी सेवाए दी जा रही हैं.