एक दिन में तीन सौ से अधिक लिए जाएंगे सैंपल, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में एडी हेल्थ ने दिए निर्देश

अलीगढ़. बृहस्पिवार को हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में एडी हेल्थ ने कोविड हैल्पडेस्क की स्थापना को लेकर जानकारी मांगी, उन्हें बताया गया कि अभी तक हेल्पडेस्क का डिस्प्ले सभी इकाईयों पर नहीं हुआ है. उन्होंने पब्लिक एवं प्राइवेट चिकित्सालयों पर कोविड हैल्पडेस्क की स्थापित कराने की बात कहीं. इसके लिए सरकारी चिकित्सालयों का दायित्व डा. अनुपम भास्कर, प्राइवेट चिकित्सालयों के लिये वरिष्ठ सहायक प्रदीप चौहान को दिया. कोविड-19 के सैंपल कलेक्शन के बारे में उन्होंने कहा कि एक दिन में करीब 300 से अधिक सैंपल लें और जेएन. मेडीकल काॅलेज में सैंपलिंग, रिपोर्टिंग से संबंधित काम के लिए डा. एसपी. सिंह को दो लैब असिस्टेंट दें. जिला क्वालिटी कंसल्टेंट ने बताया कि उन्हें सारी, आईएलआई. और डायलेसिस के मरीजों की सूचना लेकर शासन को भेजें. गुरूवार को 48 प्राइवेट चिकित्सालयों से रिपोर्ट मिलीं है, जिसमें सिटी हाॅस्पीटल, सिटी हाॅस्पीटल दोदपुर, गोगी नर्सिंग होम, सुरेश हॉस्पिटल, जयदीप नर्सिंग होम ने सही फारमेट पर सूचना मिली। सीएमएस पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय ने बताया कि उनके कोविड चिकित्सालय में बायो सेफ्टी लैब का सिविल काम शनिवार तक पूरा हो जाएगा। एडी हैल्थ ने सीएमएस को निर्देश दिए कि संदिग्ध केसों के सैंपल अलग से कराए और जिससे उनका समय से रिजल्ट आ सकें. सीएमएस ने दो डाक्टरों की मांग की जिसके बाद डा. वैभव गुप्ता माइक्रोबायोलाॅजिस्ट की जरूरत को देखते हुए उनके स्थान पर अतरौली में तैनात डा. सतीश कुमार को काम करने के निर्देश दिए. पोस्टमार्टम हाउस के डिशेक्शन हाॅल में दो एसी लगाने की जरूरत है. उन्हें वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि यह काम स्टेट बजट से कराया जा सकता है. जिला मलखान सिंह अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि शहर विधायक संजीव राजा ने विधायक निधि से चिकित्सालयों की मोर्चरी के लिए बाॅडी काॅफिन रेफ्रीजरेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.