अलीगढ़ की मंडी परिषद ने पल्लेदारों को बांटे गए फ्री हाथठेला और ट्रॉली

अलीगढ़. कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार ने गरीबों-मजदूरों के कल्याण के लिए उनको आजीविका उपलब्ध कराने के लिये उठाये गये कदमों ने अब प्रदेश के साथ ही जिले में भी मूर्त रूप लेना शुरू कर दिया. शासन की मंशा की इस की बानगी धनीपुर मंडी में उस समय देखने को मिली जब मंडी परिसर में काम करने वाले पल्लेदारों को कृषि उत्पादों की ढ़ुलाई के लिये फ्री हाथठेला, ट्राली उपलब्ध कराई. सचिव मंडी परिषद अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि मंडी परिषद के संचालक मंडल की 156 वीं बैठक में मंडी परिसरों में कार्यरत पल्लेदारों को कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए फ्री हाथठेला, ट्राली उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्णय के पांच हाथठेला, पांच हाथ ट्राली 10 पल्लेदारों को बाटी. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों में सुनील कुमार, मदन, रमेश, कोमल सिंह, दिनेश, भूपेंद्र, भीम, छोटे, खेम सिंह, सोनू शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह मजदूरों के हित के दृष्टिगत उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. इसके लिये प्रदेश के मुखिया के लिये हम हृदय से आभार प्रकट करते है. उन्होंने कहा कि हाथ ठेला एवं ट्राली उपलब्ध होने से निश्चित ही अब हमारी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और हम लोग अधिक आमदनी करने के लिये अग्रसर होंगे.