फेसबुक पर पोस्ट के बाद पत्नी को गोली मारी, फिर की खुदखुशी
अलीगढ़. बन्नादेवी के गांव बरौला जाफराबाद में युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के आधा घंटे बाद युवक के भाई ने भी खुद को गोली मार ली. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ ही देर में ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए. इस घटना को अंजाम देने से पहले युवती के पति ने फेसबुक पर एक वीडियो डाली थी. जिसमें वह अपने गृह क्लेश का जिक्र कर रहा था. थाना पुलिस ने बताया कि बरौला जाफराबाद निवासी शैलेन्द्र के संबंध गांव की ही युवती से हो गए थे. जिसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली. बताया जाता है कि बुधवार की रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. उसके बाद युवती खाना लेकर कमरे में पहुँची और शैलेन्द्र ने अपनी पत्नी को गोली मार दी जिसके बाद युवती का शव बेड पर आ गिरा और फिर शैलेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर युवक के परिजन और भाई कमरे की ओर दौड़े तो कमरा अंदर से बंद था. परिजन दरवाज़ा खोलने का प्रयास कर रहे थे. जैसे ही दरवाज़ा खुला सभी लोग कमरे में घुस गए शैलेन्द्र के भाई विशाल ने देखा उसकी भाभी की सांसें चल रही है. तब उसने कहा गाडी लेकर आता हूँ. इस बीच विशाल ने भी अपने गोली मार ली. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जिससे गोली चली थी उस हथियार और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनो से पूछताछ कर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है.