कोरोनो मरीजों के प्रति ये कैसी उदसीनता, एल-2 हास्पिटल को नहीं मिला एक भी पैसा
अलीगढ़. कोरोना से जंग लड़ने के लिए सरकारें दावा तो बहुत कर रही हैं लेकिन उसके दावों कितनी सच्चाई है ये अलीगढ़ एल-2 अस्पताल में जाने के बाद पता चल जाएगा. अलीगढ़ के पंडित दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय को एल-2 अस्पताल बनाया गया है. इसमें कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने की बात कही लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग है. सीएमओ कार्यालय ने इस अस्पताल के लिए एक भी रुपया नहीं दिया. इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 लाख रुपये तत्काल दिए जाएं. अगर नहीं दिए तो वित्त एवं लेखाअधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्वारंटीन सेंटरों जैसे एसीएन एवं एसजेडी में किसी भी व्यक्ति को क्वारंटीन नहीं किया है. दोनों क्वारंटीन सेंटरों में लगे डाॅक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को पंडित दीन दयाल चिकित्सालय के कोविड और नाॅन कोविड वार्डों में तैनात करें. बता दें कि 10 दिन पहले सीडीओ अननुय झा ने पं. दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस को निर्देश कि कोविड और नाॅना कोविड वार्ड को अलग.अलग कर दें। इसके बाद भी उनके निर्देशों का पालन नहीं कियाए जबकि कोविड.19 के वह नोडल अधिकारी है। सीएमओ बीपी सिंह कत्याणी ने कहा कि पंण् दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोविड.नाॅन कोविड वार्ड अलग नहीं किए हैं। सीएमओ ने नराजगी जताते हुए सीएमएस को निर्देश दिए कि इन वार्डों को तत्काल अलग करते हुए उनकी सूचना इंचार्ज कोरोना कंट्रोल रूम को दें।