अलीगढ़ में थम नहीं रहा COVID-19, दो स्वास्थ्यकर्मियों समेत 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
अलीगढ़. जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर रोज संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. रविवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज से कोरोना के 17 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह लोग हरदुआगंज, छर्रा, क्वार्सी की मंगल बिहार कॉलोनी, नगला पटवारी, रमेश विहार, गांधीपार्क का डोरी नगर, नौरंगाबाद, चंडौस का पुराना बाजार, सासनीगेट के आदर्श नगर आवास विकास, टप्पल, बन्नादेवी के रघुवीरपुरी की पीपीसी महिलाकर्मी, भानपुर, एडी कार्यालय और सीएमओ कार्यालय के स्वास्थ्यकर्मी, लोधा की अस्थाई जेल में बंद बंदी, देहलीगेट का कटरा के रहने वाले हैं. सीएमओ वीपीएस कल्याणी ने बताया कि शनिवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी हुई, जिसमें चार महिलाओं सहित 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के आकडों पर नजर डालें तो संक्रमित की संख्या 471 तक पहुंच चुकी है, जबकि 251 लोग ठीक होकर घरों को पहुंच गए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 और एक्टिव केसों की संख्या 196 है. उधर, नगर निगम की टीमें लगातार इलाकों को सैनेटाइज्ड कर रही है. डीएम ने एक बार फिर से कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, जिससे कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके.