कोरोना वायरस के चलते इस साल की कांवड़ यात्रा स्थगित, जलाभिषेक की इजाजत

अलीगढ़. मंडलायुक्त जी. एस. प्रियदर्शी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के डीएम को बताया कि कोविड-19 संक्रमण फैलने की आशंका के चलते शासन स्तर ने इस बार कावड़ यात्रा स्थगित कर दी है. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा छह जुलाई से 20 अगस्त के मध्य पड़ रही है. शासन ने कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार की कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया. उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिए कि मंदिरों में जलाभिषेक करने की परंपरा को बनाये रखते हुए श्रद्धालु झुंड में न आकर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए जलाभिषेक कर सकते हैं. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जलाभिषेक करने आए भक्तों को स्थानीय स्तर पर उचित सुरक्षा दी जाए. कोविड-19 वैश्विक महामारी से सभी को सुरक्षित रखने के लिये कावड़ संघ, धर्मगुरुओं और संतों से कावड़ यात्रा आयोजित न करने के संबंध में शासन की ले ली है। अफसरों से कहा गया कि वह धर्मगुरूओं, संतों से अनुरोध कर स्थानीय स्तर पर अपील जारी कराएं कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कावड़ यात्रा स्थगित करना लोगों के हितों में जरूरी है. मंडलायुक्त ने सभी डीएम को निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा स्थगन के संबंध में और ‘दो गज की दूरी-मास्क जरूरी’ का निगरानी समितियों व ग्राम प्रधानों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराएं। जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए जलाभिषेक करें.