थाने में फरियाद लेकर आई महिला से अभद्रता, सपा नेत्री का हंगामा

अलीगढ़. थाना देहलीगेट में फरियाद लेकर गई महिला से पुलिसकर्मी ने अभद्रता कर दी. जिसके बाद सपा नेत्री ने थाने में हंगामा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रविवार को एक महिला देहलीगेट थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, थाना पुलिस ने शिकायत का निस्तारण करने की जगह उल्टा उससे अभद्रता ही कर दी. पीड़िता ने इसकी जानकारी सपा नेता रूबीना खानम को दी, जिसके बाद सपा नेता ने थाने में हंगामा किया, इसे लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. रूबीना खानम ने इस घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के नारे को उपहास करार दिया. उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में पुलिस ने पीड़िता के साथ अभद्रता की. जब थानों में पुलिसकर्मी ही महिलाओं से अभद्रता करेंगे तो महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान तो भगवान भरोसे ही है. सपा किसी भी कीमत पर यह नहीं सहेगी. उन्होंने इस घटना पर देहली गेट इंस्पेक्टर से रोष प्रकट किया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.