लॉकडाउन को देखते हुए नगर आयुक्त ने सफाई अभियान चलाने का लिया निर्णय

अलीगढ़. आज रात से लगने वाले लॉकडाउन को देखते हुये नगर आयुक्त ने युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है. नगर निगम प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित अलीगढ़ भ्रमण को देखते हुये व्यवस्थाओं को चाक चैबंद करने में जुटा हुआ है. शासन के दूत प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण के 12 जुलाई तक अलीगढ़ भ्रमण व निरीक्षण को देखते हुये शुक्रवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने आगरा रोड, सासनीगेट, ऊपरकोट, भुजपुरा बाईपास, मथुरा बाईपास, देहलीगेट, खैर रोड हाथीपुर, शाहजमाल, इद्रानगर मसूदाबाद आवास विकास कालोनी, दोदपुर, रामघाट रोड क्वार्सी बाईपास कयामपुर बाईपास क्षेत्रों का दौरा किया. नगर आयुक्त ने प्रमुख सचिव के प्रस्तावित दौरे और शुक्रवार रात्रि से लगने वाले लाॅक डाउन को देखते हुये नगरीय क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान सभी पार्षद वार्डो में चलाये जाने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त ने कहा आज रात से लगने वाले लाॅकडाउन का अधिक से अधिक फायदा नगर निगम अपनी सफाई, नाला सफाई व नालियों की तलीझाड़ सफाई के लिये उठाने का प्रयास करेगा क्योकि निश्चित रूप से लाॅक डाउन में तंग गलियों और क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी.