अलीगढ में तीन दिन के लिए नगर निगम अफसर शहर की सूरत बदलने मे जुटे
अलीगढ. शासन के दूत प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण 12 जुलाई तक जिले में भ्रमण, निरीक्षण को देखते हुये शुक्रवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने जवाहर भवन स्थित सभागार में अफसरों के साथ काम की समीक्षा की. नगर आयुक्त ने शासन के दूत नोडल अधिकारी के भ्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए दो टूक शब्दों में कहा आने वाले तीन दिन नगर निगम के लिए चैलेंज की तरह है. नोडल अधिकारी और लॉक डाउन में नगर निगम की सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रहें. पंपिंग स्टेशन के बंद होने, बारिश में जलभराव होने पर सीधे विभागीय कार्यवाई संबंधित के विरुद्ध होगी. मुख्य मार्गों पर बिल्डिंग मटेरियल रखने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल जब्ती, जुर्माना की कार्रवाई करने के निर्देश दिए नगर आयुक्त ने कम वसूली पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें. पथ प्रकाश की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने प्रभारी पथ प्रकाश को बंद प्रकाश बिंदुओं को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए. नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए रात में ही सफाई का अभियान चलाने को कहा.