अलीगढ़ में बैंककर्मी के परिजन सहित 10 संक्रमित मिले, मरीजों का आंकड़ा 440 तक पहुंचा
अलीगढ. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल से गुरूवार देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में 10 लोग पाॅजिटिव मिले. नगर निगम के राजस्व निरक्षक-प्रथम, बैंककर्मी का पति, बेटा, बहू, नातिन, कानूनगो के चार परिजन सहित 15 लोग कोरोना की जांच में संक्रमित मिले. 25 जून तक जिले में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 440 तक पहुंच चुका है, वहीं संक्रमण से मृतकों की संख्या 24 और 165 एक्टिव केस हैं. जबकि 251 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि गुरूवार देर शाम तक आई कोविड-19 की रिपोर्ट में 10 लोग संक्रमित मिले. इनमें सासनी गेट के मोहल्ला आरके पुरम निवासी बैंक कर्मी महिला के चार परिजन भी कोरोना संक्रमित मिले. सेंटर प्वाइंट के हरिओम नगर निवासी नगर निगम का 30 साल के राजस्व निरक्षक प्रथम के साथ-साथ जवाहर काॅलोनी बन्नादेवी के 45 साल के कानूनगो के चार परिजन और सासनीगेट के मोहल्ला सराय वृंदावन निवासी 20 साल का युवक भी कोरोना जांच में संक्रमित मिला. हालांकि बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में खैर के मोहल्ला नई बस्ती के 61 साल के थोक चीनी कारोबारी उसकी 55 साल की पत्नी, 37 साल का बेटा और 25 साल की नातनी भी कोरोना संक्रमित हुई। चारों लोग नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही चंडौस के गांव रामपुर का 27 साल का युवक कोरोना की जांच में संक्रमित मिला.