पति ने फेसबुक पर किया भावुक पोस्ट फिर पत्नी को गोली मार की खुदकुशी
अलीगढ़. अलीगढ़ के बन्ना देवी के गांव बरौला जाफराबाद में पति ने घरेलू क्लेश के चलते पहले तो पत्नी की गोली मारकर हत्या की, बाद में खुद को भी गोली मारी. इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवती का भाई मौके पर पहुंचा, दोनों के शव को देखकर युवक के भाई ने भी अपने आप को गोली मार ली. युवक की शादी करीब 2 साल पूर्व पड़ोस की युवती से हुई थी, दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला की इस हत्या और आत्महत्या के पीछे घरेलू क्लेश का मामला था. फिलहाल पुलिस इलाके के लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है, वही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को अंजाम देने से पहले युवती के पति ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसने उसने भावुक वीडियो पोस्ट करते हुए गृहक्लेश का जिक्र किया था. थाना पुलिस ने बताया कि बरौला जाफराबाद निवासी शैलेंद्र के संबंध गांव की ही युवती से हो गए थे, जिसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली. पिछले कुछ दिनों से घर में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।. बताया जाता है कि बुधवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, युवती खाना लेकर कमरे में पहुंची, जिसके बाद शैलेंद्र ने पहले तो अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद शैलेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर युवक के परिजन और भाई कमरे की ओर दौड़े तो कमरा अंदर से बंद था. घर के पास रहने वाले युवती के रिश्तेदार को भी बुलाया. सभी लोग कमरे को खोलने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच युवक का भाई विशाल झीने पर बैठकर रो रहा था. जैसे ही कमरा खुला सभी लोग कमरे में घुसे, इस बीच विशाल ने कहा कि भाभी की सांसें चल रही है वह गाड़ी लेकर आता है. इस बीच विशाल ने भी अपने भी गोली मार ली, जिसके बाद उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तीनों के शवों को कब्जे में करते हुए परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने उस हथियार को भी कब्जे में किया, जिससे गोली चली थी.