अलीगढ़ में COVID-19 का कहर: होटल कारोबारी का बेटा समेत 20 लोग मिले पॉजिटिव
अलीगढ. जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर रोज संक्रमितों का आंकडा बढता ही जा रहा है. सोमवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज से कोरोना के 20 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसमें टप्पल के कस्बा जट्टारी के छह लोग, लोध स्थित अस्थाई जेल का बंदी, क्वार्सी का गांव देवसैनी, बन्नादेवी की रामबाग कॉलोनी के चार लोग, खैर के मोहल्ला नई बस्ती के तीन लोग, इगलास के घंटरचैक, सिविल लाइन का मोहल्ला हरिओम नगर, गोपालपुरी, विशवनपुर रहसूपुर का एक-एक व्यक्ति कोविड की चपेट में आ गया है. सीएमओ वीपीएस कल्याणी ने बताया कि सोमवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी हुई, जिसमें सात महिलाओं सहित 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अगर जिले के अब तक के आंकडों पर नजर डालें तो कोविड मरीजों का आंकड़ा करीब 491 तक पहुंच चुका है, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.