वन महोत्सव पर बोले प्रमुख सचिव- प्रकृति-पर्यावरण आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर
अलीगढ़. पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य 31 लाख के सापेक्ष रविवार को पहले दिन वन महोत्सव पर प्रदेश के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम चंद्र भूषण सिंह, ब्लाक प्रमुख और भी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों ने खुद और सार्वजनिक जमीन पर पौधारोपण किया. प्रमुख सचिव लोनिवि ने डीएम, सीडीओ के साथ सर्किट हाउस, आरएएफ परिसर, ग्राम साथा एवं डीएम व सीडीओ ने गभाना के ग्राम हुरसैना समेत जनांदोलन के रूप में संपूर्ण जिले में पौधारोपण किया. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने गभाना के हुरसैना में पौधा रोपित करते हुए कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण होते हैं. वृक्षारोपण से बड़ा पुनीत कार्य कोई दूसरा नहीं है. शुद्ध वायु और अच्छे वातावरण के लिये वृक्ष लगाना सबसे जरूरी है. धरती को हरा-भरा करने के लिये आवश्यक है कि हम सभी एकजुट होकर पौधों का रोपण एवं संरक्षण करें. सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्तमान एवं भावी पीढियों के लिये एक वरदान है. एक पेड़ अपने पूरे जीवनकाल में हर समय हमें कुछ न कुछ देता ही रहता है. सीडीओ ने प्रमुख सचिव को बताया कि जिले करीब 31 लाख पौधेरोपण का लक्ष्य शासन से आवंटित किया. वन एवं उद्यान विभाग की नर्सरियों के साथ ही जिले के बाहर की सरकारी नर्सरियों से अच्छी प्रजाति एवं लंबाई के पौधों को खरीद कर लक्ष्य की प्राप्ति की है. जिले की विभिन्न तहसीलों में खाली पडी भूमि के साथ कई हैक्टेयर भूमि जो अवैध कब्जा मुक्त कराई है, प्लांटेशन का काम कराया है। मनरेगा के तहत जीर्णोद्वार की गई नीम नदी एवं तालाबों के किनारे भी पौधारोपण कराया. डीएफओ नरेंद्र प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि जिले में 31 लाख पौधों के वृक्षारोण में नीम, शीशम, कंजी, बेल, चिलबिल, कटसागौन, जामुन, पीपल, बरगद, पाकड, कनक, अमरूद समेत फलदार, छायादार, जंगली, चरावली एवं औषधीय गुणों वाले पौधों लगाएं गए.