लिफ्ट देने के बहाने बाइकसवार ने 5 साल की बच्ची को किया किडनैप, आरोपी की तलाश जारी

अलीगढ. अतरौली के गांव समसपुर के पास से बाइक सवार युवक पांच साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. पुलिस के दवाब के चलते आरोपी बच्ची को गांव के मेंमडी के पास छोडकर फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है. इंस्पेक्टर अतरौली ने बताया कि कुंठा देवी (60) निवासी गांव समसपुर पाली मुकीमपुर ने सूचना दी कि वह अपने मायके कल्याणपुर जवां से पांच साल की पोती के साथ गांव समसपुर जा रही थी, कस्बा रायपुर पहुंचकर वाहन का इंतजार कर रही थी. तभी बाइक पर एक लड़का आया और उनके सामने बाइक रोक कर बोला की उन्हें आगे उतार देगा. उसने पोती को बाइक पर आगे बैठाया और दादी को पीछे बैठा लिया. रास्ते में मंडोली बंबे के पास दादी को उतार कर पोती को लेकर बरला की तरफ भाग गया. सूचना मिलते ही थाने में हडकंप मच गया और उन्होंने इलाके की नाकेबंदी कराने के बाद चेकिंग के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की फुटेज जांची, जिसके बाद बच्ची और आरोपी बाइक सवार की फोटो निकल कर पुलिस ग्रुप और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस का दवाब देखकर आरोपी बच्ची को गांव मेंमडी के पास सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गया. बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, इस प्रकरण में थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी.