कांग्रेस के पूर्व विधायक ने बांटे लोगों को मास्क, घर-घर जाकर की थर्मल स्क्रीनिंग
अलीगढ. कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल का अभियान कोल विधानसभा के गांव आसना अजीतपुर, खेडिया ख्वाजा बुद्धा में चला. जहां उन्होंने घर-घर जाकर बच्चे, बुजुर्गों और जवान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद मास्क भी बांटे. शरीर में रोग प्रतीरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक काढ़ा भी बांटा, प्रत्येक घर में सेनीटाईजेशन किया. पूर्व विधायक ने कहा कि आप लोगों कोरोना जैसी बीमारी से परिचित हैं जब कोरोना काल बीत जाएगा तब आपकी समस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे. हालांकि वर्तमान समय में भी जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन प्रतिबंधों के चलते हम अपने विरोध और संघर्ष को ज्यादा बड़ा रूप नहीं दे पा रहे हैं. इस दौरान सोमवीर सिंह, सुलेमान मलिक, पिंकू बघेल, सागर सिंह तौमर, प्रदीप रावत, डा.शम्भू दयाल रावत, डा.नरेन्द्र कुमार, नीटू शर्मा एवं वासुदेव आदि मौजूद रहे.