COVID-19: बगैर मास्क किसी भी ग्राहक से कारोबार न करने के निर्देश, FDA ने दुकानदारों को किया जागरूक

अलीगढ़. अनलॉक- 2 को लेकर शासन से मिली गाइड लाइन के बाद एफडीए के एफएसओ सैय्यद इबादुल्लाह अपनी टीम के साथ तहसील अतरौली इलाके में स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान कारोबारियों और उनके कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से उनकी जांच की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी खाद्य कारोबारियों और इलाके के लोगों को निर्देश दिए कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक से कारोबार न करें, ग्राहकों को मास्क लगाकर ही दुकान के अंदर आने को कहें. साथ ही दुकानदारों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही इस प्रक्रिया में क्षम्य नहीं होगी. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. तहसील क्षेत्र में स्थित मिठाई, किराना व अन्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. तहसील के व्यापार मंडल व किराना कमेटी के व्यापारियों व पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत व्यक्तिगत रूप से सरकारी नियमों का पालन कराने का प्रयास करेंगे.