पशु फॉर्म की आड़ में बनाते थे नकली शराब, आबकारी टीम के छापे में 14 पेटियां जब्त हुईं
अलीगढ़. आबकारी विभाग की टीम ने रविवार दोपहर को अलीगढ़-मथुरा के बार्डर पर स्थित गांव अरनी के पास फॉर्म हाउस पर छापा मारा. छापा पड़ते ही वहां काम करने वाला एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि दूसरे को टीम ने दबोच लिया. मौके से 14 पेटी नकली शराब, शराब बनाने के उपकरण, मशीन, खाली क्वार्टर, छह ड्रमों में शराब बनाने के लिए लैकर मिला. टीम ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है. जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर रविवार दोपहर को टीम ने गांव अरनी के पास स्थित सुरेश के पशु फॉर्म पर छापा मारा. इस बीच एक युवक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को टीम ने दबोच लिया. मौके से 14 पेटी नकली शराब बरामद हुई जो अलीगढ़ में बिकने वाले गुडईवनिंग ब्रांड और मथुरा में बिकने वाली नगीना ब्रांड थी. इसके साथ ही 1,580 नकली क्यूआर कोड, छह ड्रमों में करीब 300 लीटर शराब बनाने में प्रयोग होने वाला लैकर, 23,220 नकली गुडईवनिंग और 43 हजार नगीना शराब के लेबल और 49 हजार गुडईवनिंग के ढक्कन और 14,500 ढक्कन नगीना ब्रांड के जब्त किए. पूछताछ पर आरोपी सुरेश निवासी हृदय की नगलिया अरनी का कहना था कि उसने मथुरा के पुष्पेंद्र उर्फ लाला को 10 हजार रुपये महीने पर दिया था. इस मामले में दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.