अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
अलीगढ़. कोविड-19 को लेकर शुक्रवार को अफसरों की बैठक हुई. बैठक में सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि शुक्रवार रात 10 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. जिले के सभी बाजार (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बंद रहेंगे. लॉकडाउन में नगरीय निकायों, नगर निगम और ग्राम पंचायत में लगातार सेनीटाइजेशन, सफाई का काम होगा. नगर आयुक्त, सीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व सभी चिकित्सा अधीक्षक रोस्टर बनाकर काम करेंगे. एडीएम (प्रशासन) नगर निगम क्षेत्र के नोडल अधिकारी और सभी एसडीएम तहसील, व नगर निगम क्षेत्र में सभ थानावार मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी होंगे. पढ़ें कहां, क्या रहेगा बंद लॉकडाउन में सब्जी, फल की ढकेल, दुकान, दूध, दही, पनीर सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी. दूध की दुकानें शाम से 4 से 6 बजे के बीच खुलेंगीं. फल एवं सब्जी के धनीपुर मंडी सुबह 6 बजे तक ही खुलेगी. अनाज मंडी बंद रहेगी, किराना की दुकानें, इंड्रस्टियल स्टेट एवं थोक व्यापार की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन का पालन प्रत्येक दशा में हो. तहसील में जो मुख्य शहर व बाजार हैं, वह भी बंद रहेंगे. घर-घर सर्वे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी टीमों के द्वारा कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले चिन्हित किए लोगों के सैप न करने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की. सैंपल में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई सीएमओ सहित स्वाथ्स्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले चिन्हित किए लोगों के तत्काल सैंपल कराएं. यदि आशा, आंगनवाड़ी एवं एमओआइसी काम नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें. सीडीओ ने एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह को निर्देश दिए कि 79 एंबुलेंसों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जरूरत के हिसाब से तैनात करते हुए सूची कोरोना कंट्रोल रूम को दें. घर-घर सर्वे में चिन्हित 11 सौ व्यक्तियों के सापेक्ष 300 का ही कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया है. देखें कब से कब तक क्या खुलेगा सुबह 6 से 11 बजे तक यह खुलेंगी दुकानें सब्जी, फल, दूध, दही, पनीर की दुकानें खुलेंगी सुबह 9 से 7 बजे तक यह दुकानें खुलेंगी फुटकर मेडिकल स्टोर की दुकानें, अस्पताल में मास्क अनिवार्य के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस भी जरूरी