पूर्व महापौर के पति की धमकी-होश में रहो, तुम जैसे कितने आए और कितने चले गए...., वीडियो वायरल

अलीगढ़. सोमवार को देहलीगेट थाने से चंद कदमों की दूरी पर उस समय हंगामा हो गया जब पूर्व महापौर के पति को चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने हेलमेट न होने पर रोक दिया. फिर क्या था, मौके पर पहुंची पूर्व महापौर भड़क गईं और पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक हुई. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने लगा जिसमें महापौर के पति कहते दिख रहे हैं कि ‘होश में रहो तुम जैसे कितने आए और कितने चले गए....' पूर्व महापौर शकुंतला भारती के पति सोमवार को दु-पहिया वाहन पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह देहली गेट चैराहा के पास पहुंचे तभी चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें हेलमेट न होने पर रोका और चालान करने की बात कही. इसी बात को लेकर पहले तो उनका पुलिसकर्मियों से विवाद शुरू हो गया वह पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाने लगे. इस मामले की जानकारी पूर्व महापौर को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गई. इस बीच कुछ भाजपा के लोग भी आ गए. पूर्व महापौर ने पति को समझाने की बजाय पुलिसकर्मियों पर ही रौब दिखाना शुरू कर दिया. इस मामले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसमें पूर्व मेयर के पति पुलिसकर्मियों से कहते हुए दिख रहे हैं कि होश में रहो, तुम जैसे कितने आए और कितने चले गए.