खेलों को प्राहोत्साहन देते हुए ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित

अलीगढ़. गुरूवार को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देश पर जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे जिले के ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मजहर उल कमर, बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सोम प्रकाश शर्मा, हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव सुधीश कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा कार्यक्रम में शामिल थे. कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल निदेशक प्रवीण अग्रवाल ने अपने अवास पर यूपी ओलंपिक एसोसिएशन लखनऊ द्वारा जारी खिलाड़ियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये. स्कूल निदेशक प्रवीण अग्रवाल ने कहा की यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को यह सम्मान देकर जिले में खेल को बढ़ावा दिया ताकि बाकि लोगो को भी खेल के प्रति जिम्मेदारियों का आभास हो. प्रवीण अग्रवाल ने कहा की हम जिले में खेल-योग को बढ़ावा देने के लिए ओर अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगे. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली और स्वस्थ रहने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जारी फिट इंडिया कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करे ओर ज्यादा से ज्यादा योग और खेल को बढ़ाने के लिए आगे आए.