COVID-19 के चलते इस साल नहीं होगा मुड़िया पूनो मेले का आयोजन

अलीगढ़. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जिले के श्रद्धालुओं को बताया कि मथुरा के गोवर्धन इलाके में मेला लगने से श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाना मुश्किल होगा. इसलिए एक जुलाई से पांच 5 जुलाई के बीच लगने वाले राजकीय मेला मुड़िया पूनो मेले को स्थगित कर गोवर्धन परिक्रमा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. मेले के आयोजन के संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं प्रमुख संतों एवं धर्माचार्यों के बीच हुई बैठकों के बाद जिला प्रशासन मथुरा ने मेला स्थागित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि गोवर्धन तथा उसके आसपास के गांव-कस्बों में इस समय बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले आ रहे हैं और कई जगहों को ‘हाट-स्पाट' घोषित कर सील कर दिया गया है. इसलिए प्रमुख मंदिर गोवर्धन 8 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुड़िया पूनो मेला में न सिर्फ मथुरा बल्कि अलीगढ़ सहित आसपास के जनपदों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मुड़िया पूनो मेला स्थगित होने एवं संक्रमण से बचने के लिये अनावश्यक यात्रा करने से बचे.