अलीगढ़ में 5 दिन खुलेंगे बाजार, शनिवार-रविवार को पूरी तरह से रहेगा लॉकडाउन
अलीगढ़. कोविड-19 को लेकर शनिवार-रविवार को लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी जिसके बाद लोगों में सप्ताहिक बंदी को लेकर तरह-तरह की चर्चाए होने लगीं. सोमवार को कोविड-19 की हुई बैठक में चर्चाओं पर विराम लगा दिया. बैठक में डीएम चंद्र भूषण ने कहा कि सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक बाजार खुलेंगे लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसका पालन न करने वाले पर सीधे तौर पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सप्ताहिक बंदी को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है. बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे और शनिवार-रविवार पूरी तरह से लाॅकडाउन रहेगा. इस लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा. सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान शहरी व देहात इलाकों में 1447 संदिग्धों के सैंपल किए जिसमें से 372 की कोविड-19 जाॅच आ चुकी है. 8 लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले, जिनमे से पांच छर्रा और तीन शहर में है जबकि करीब 2052 लोगां की रिपोर्ट पेंडिंग है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि मेडीकल काॅलेज से समन्वय स्थापित कर बाकी कोविड-19 रिपोर्ट मंगाएं. सीएमओ बीपीएस कल्याणी को निर्देश दिए कि एल-2 अस्पताल पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालिय के डाक्टर्स एवं पैरामेडीकल स्टाफ की परफोरमेंस शीट तैयार कर उन्हें और कोरोना कंट्रोल रूम को भेजे. एल-1 अस्पताल, जीवन ज्योति के लिए एसडीएम कोल, एल-1 अस्पताल अतरौली के लिए एसडीएम अतरौली और एल-2 अस्पताल पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालिय के लिए एसीएम द्वितीय रंतीत सिंह को नामित किया. इसके एसीएम द्वितीय एल-2 अस्पताल पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालिय में 100 बैड का अतिरिक्त वार्ड सभी व्यवस्थाओं सहित पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिक्सिालय में 12 लाख रुपये विधायक निधि से आ चुके है. इन पैसों से पांच एसी खरीदकर लगवाएं.