डीएम: मलखान सिंह की ओपीडी में नहीं हो रहा सही काम,स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की कोई माफ़ी नहीं
अलीगढ. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जिले के एल-1 और एल-2 अस्पतालों में पौष्टिक खाना, स्वच्छ पानी, सफाई और प्रत्येक दिन बैडशीट बदलने के साथ-साथ सेनिटाइजेशन का काम अब शासन की प्राथमिकता में है. सीएमओ एल-1 और एल-2 अस्पतालों में हर रोज यह व्यवस्था सुनिश्चित करवाए और अस्पतालों में खुद निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत कार्यालय सीएमओ नामित सभी नोडल अधिकारी हर रोज होने वाली समीक्षा बैठक में आएंगे. डीएम ने कहा कि पता चला है कि जिला मलखान सिंह अस्पताल में ओपीडी में काम सही से नहीं हो रहा है। सभी नोडल अधिकारियों के साथ एक नोटिस क्लर्क, कम्प्यूटर ओपेरटर की तैनाती कर दे, जिनके माध्यम से नोडल अधिकारी अपने सभी काम पूरे कर सके. नोडल अधिकारियों प्रतिदिन किए जाने वाले कामों की सूचना लिपिक से माध्यम से कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएंगे. नोटिस क्लर्क और कम्प्यूटर ओपेरटर उनके मोबाइल नं. सहित कोरोना कंट्रोल रूम में उपलब्ध करवाएंगे. कोई भी काम नोटिस क्लर्क, कम्प्यूटर ऑपरेटर काम नहीं कर रहे तो उसकी सूचना देते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एल-2 अस्पताल पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना जाॅच के लिए टीआरपीसी मशीन, अन्य उपकरण स्थापित लगाए जा चुके हैं. सीएमएस पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय तत्काल मेडीकल काॅलेज के सीएमएस डा. हारिश खान से तालमेल स्थापित कर आज ही जाॅच मशीन को शुरू करवाए. कोरोना जाॅच लैब में अनुभवी एवं प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी. डीएम ने कहा कि पता चला है कि जिला मलखान सिंह अस्पताल में ओपीडी में काम सही से नहीं हो रहा है। उन्होंने एसएमएस मलखान सिंह को कडे शब्दों में चेतावनी दी कि अस्पताल में ओपीडी को सही प्रकार से करवाए. ओपीडी के दौरान समुचित सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए सभी मरीजों को चिकित्सकीय सहायता दें. इस कार्य में कोई लापरवाही बरती तो दंडात्मक कार्यवाही होगी. इसके साथ ही सीएमएस से कहा कि अपने लैब टैक्नीषियन को रात के दौरान विशेष स्थिति के लिय तैयार रखें.