अलीगढ़ से आगे निकला फसल चट करने वाला टिड्डी दल, बचाव के लिए बने कंट्रोल रूम
अलीगढ़. डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों पर सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि टिड्डी का दल राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा के रास्ते होते हुए जिले से आगे चला गया है. टिड्डी के दल से भटकने से कुछ संख्याओं में टिड्डी दिखाई दे रही है. क्षेत्रों में टिड्डी दल के प्रकोप पर लगातार निगरानी की जरूरत है जिससे प्रकोप की दशा में टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया जा सके. सीडीओ अनुनय झा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी एवं तकनीकी सहायकों की मदद से सभी इलाकों में सर्विलांस करते हुए टिड्डी दल दौरा और रात में अवस्थान की स्थिति पर दृष्टि रखें. जिले में टिड्डी दल के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी अलीगढ़ कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है. कंट्रोल रूम ने नंबर भी जारी कर दिया है 0571 2741152 है. जिसमें निम्नानुसार ड्यूटी लगाई गई है. निधि राठौर भूमि संरक्षण अधिकारी अलीगढ़ प्रभारी नियंत्रण कक्ष, राम बाबू वरिष्ठ प्राविधिक सहायक(कृषि रक्षा) 9058442216 सह प्रभारी, जसवीर सिंह प्राविधिक सहायक (कृषि रक्षा) 8006611653 सह प्रभारी, राम बाबू वरिष्ठ प्राविधिक सहायक(कृषि रक्षा) 9058442216 सह प्रभारी, जसवीर सिंह प्राविधिक सहायक (कृषि रक्षा) 8006611653 सह प्रभारी की ड्यूटी लगाई गयी है.