डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बांटा 2889 इकाइयों को 64.42 करोड़ का लोन

अलीगढ़. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बुधवार को अफसरों के साथ केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर पैकेज के तहत विभिन्न योजनाओं पर बैठक में चर्चा की. अग्रणी जिला प्रबंधक ने जिले में एमएसएमई को दी जाने वाली 20 फीसदी की अतिरिक्त कार्यशील पूँजी की प्रगति विवरण पेश किया. उन्होंने कहा कि 30 जून तक जिले की बैंकों ने 3889 इकाइयों का करीब 100.36 करोड़ ऋण स्वीकृत किया है. इसमें से 2889 इकाइयों को करीब 64.42 करोड़ ऋण बांटा भी जा चुका है. डीएम ने अधिक से अधिक ऋण देने के निर्देश दिए है. सीडीओ अनुनय झा ने एमएसएमई इकाइयों को आ रही समस्याओं के निस्तारण को कहा. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर पैकेज के तहत दुग्ध उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए सभी के आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करें और जिले को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बैंकों में आवेदन पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध करवाए. नगर आयुक्त ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना में जिला अग्रणी बैंक के माध्यम से सभी बैंकों में 25 सौ वेंडर्स की सूची भेज दी है. सभी शाखाओं में आवेदन पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे है, डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिए की बैंकों में पहुंचे सभी आवेदनों का तुरंत ऋण बांटा जाए. ग्राम पंचायत निधि के खाते खोलने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आ रही समस्याओं के संबंध में सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और एसबीआई के जिला समन्वयक को निर्देश दिए कि तत्काल खाते खुलवाएं. इस दौरान उपायुक्त जिला उधोग श्रीनाथ पासवान, डूडा से प्रभात मिश्र, क्षेत्रीय कार्यालय केनरा बैंक से मंडल प्रबंधक विनय कुमार मिश्रा, दुग्ध विकास कार्यालय से आलोक कुमार, अग्रणी जिला बैंक से प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे.