मण्डलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से किया पानी की समस्या पर संवाद
अलीगढ़. मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने शुक्रवार को मण्डलीय अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. मण्डलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलभर में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट एवं आगामी वर्षा ऋतु में जल निकासी की समस्या को दूर किए जाने हेत अधिशासी अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा निकाय क्षेत्रों में वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए आवश्यक है गत वर्ष जहां जलभराव की स्थिति ज्यादा आई है. उन स्थानों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए.
[caption id="attachment_2933" align="alignnone" width="875"] मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग[/caption]
डीएम सुखलाल भारती ने मण्डलायुक्त द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व से ही सभी निकाय क्षेत्रों में नाले, नालियों की सफाई करा दी जाए. निकाय क्षेत्रों में बरसात के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सड़क निर्माण कार्यों के दौरान गुणवत्तापूर्ण सामिग्री उपयोग में लाई जाए. निर्माण कार्य के एस्टीमेट एवं प्रयोग होने वाली सामिग्री की जांच लोक निर्माण विभाग द्वारा अवश्य कराई जाएगी.