कोविड: पॉजिटिव केस मिलने पर होगी निगरानी सीडीओ की बैठक में दी गयी सख्त हिदायतें

अलीगढ सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि बुधवार को आए कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीजों के संपर्कियों की जाॅच कर होम क्वारंटीन करते हुए लक्षणों के आधार पर सैंपल कराएं. जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील,पुलिस लाइन, सभी थाने, नगर निगम, बस स्टैंड और सभी सरकारी कार्यालय में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना जल्द से लाज्ड कराइये जाये. उन्होंने कहा कि जिले में पूर्व गठित निगरानी टीमों को शासन ने सर्विलांस टीम के रूप में नामित किया गया है. ग्रामीण और एडीएम सिटी शहरी इलाकों में परीक्षरण करेंगे. जिले में 55 साल की उम्र से अधिक कोई व्यक्ति सर्दी, खाॅसी एवं बुखार से पीड़ित है तो जिले में घठित सर्विलांस टीम उनके स्वास्थ्य अनुसार उन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जाएगी. यदि किसी संबंधित टीम के इलाके में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव मिलता है तो उस टीम की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा है कि जिले के एक वार्ड में कम से कम तीन निगरानी समितियां का गठन किया जाये और एक पंचायत में 2 से 3 निगरानी समितियों का गठन किया जाये. इस काम के लिए आशा, आंगनवाडी, कार्यकत्रियों को लगाया जाये. शुक्रवार दोपहर 12 बजे नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि नाटकशाला में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक होगी. जिसमें जिले की सभी आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों शामिल होंगे.