ऐसे कैसे लड़ेंगे COVID-19 से? ठीक से नहीं हो रही कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच
अलीगढ। कोविड-19 को लेकर हुई कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि कोविड-19 की जाॅच के लिए जेएन मेडीकल काॅलेज में 1361 सैंपल पेंडिंग चल रहे है. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से रिपोर्ट जाॅच लें, शासन ने निर्देश दिए है कि कोविड-19 की जांच के हर रोज 400 सैंपल लिए जाएं. जिसमें ग्रुप बनाकर निजी चिकित्सालयों, मंडी, ठेले वाले आदि के सैंपल लें. उन्होंने बताया की जिले में 17 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है. उनके संपर्कियों की गंभीरता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुए लक्षणों के आधार पर सैंपल कराए जाए. कोविड-19 से संक्रमित लोगो के प्राथमिक संपर्कियों की जाॅच की जा रही है. श्रम विभाग ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए शासन ने जिला स्तरीय कमेटी बनाई है, वह उपलब्ध डाटा अपडेट और मैपिंग करेगी. प्रवासी श्रमिकों को स्किल के आधार पर अधिक से अधिक लोगो को जिला स्तर पर रोजगार दिलाया जाए. जिसमें उपायुक्त उद्योग, कौशल विकास, रोजगार विभाग की सहायता ले सकते है. प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए एक सूची भी बनाई गयी है. प्रभारी अधिकारी कोरोना कंट्रोल रूम स्मृति गौतम ने बताया कि कोविड-19 हेल्पडेस्क की सूचना कंट्रोल रूम पर नहीं आ रही है. स्मृति गौतम जी ने बताया है की जिले में स्थित कतिपय सरकारी, निजी कार्यालयों एवं अस्पताल कोविड-19 हेल्पडेस्क की स्थापना नहीं की गयी है. इस पर सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी, निजी कार्यालयों और निजी अस्पतालों में कोविड-19 हेल्पडेस्क की स्थापना जल्द करें.