बीते 24 घंटे में मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस, मेडिकल काॅलेज कर्मचारी भी संक्रमित
अलीगढ़. मेडिकल काॅलेज से 8 जुलाई को कोविड मरीजों की रिपोर्ट आई जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले. इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या अब 671 हो चुकी है जबकि इससे कोरोना बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या अब कुल 360 हो चुकी है. जबकि इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 25 हो चुका है. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि जेएन मेडिकल काॅलेज से 20 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली हैं. संक्रमितों में से चार लोग तालानगरी, एक अस्थाई जेल आईटीएम लोधा, दो जिला कारागार के बंदी, सासनीगेट, गांधी पार्क के नौरंगाबाद, बन्नादेवी बीमा नगर मैलरोज बाईपास, खैर के कीलपुर मथना की महिला, एडीए कालोनी का बच्चा, क्वार्सी के सुरेंद्र नगर बेला मार्ग, गोपालपुरी, सुरेंद्र नगर गंगा विहार कॉलोनी, लाल डिग्गी, जीवनगढ़, इकरा कॉलोनी, केनरा बैंककर्मी, गंगा विहार कॉलोनी न्यू विष्णुपुरी और केनरा बैंक का कर्मचारी जो स्वर्ण जयंती नगर में रहता है. वहीं मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में 38 साल के लैब टेक्नीशियन, कोविड वार्ड में 32 साल के अटेंडेंट, सरसौल स्थित केनरा बैंक में कार्यरत 35 साल के वरिष्ठ कर्मचारी निवासी स्वर्ण जयंती नगर, 28 साल के एक अन्य बैंक अफसर, लाल डिग्गी की 61 साल की महिला, न्यू विष्णुपुरी गंगा बिहार की 62 साल की महिला जांच में कोरोना संक्रमित मिलीं. इसके साथ ही तालानगरी स्थित फैक्ट्री के कर्मचारी 45 साल, 35 साल, 24 साल का युवक और 50 साल का व्यक्ति भी संक्रमित मिला. इसके साथ ही लोधा स्थित आइटीएम अस्थाई जेल में बंद 22 साल का युवक, जिला जेल में निरूद्ध 19 साल के दो युवक भी कोरोना की चपेट में आए. क्वार्सी की इकरा काॅलोनी का 38 साल का युवक, इसके साथ ही सासनीगेट इलाके में रहने वाला 28 साल का युवक, नौरंगाबाद का 38 साल का युवक, बन्नादेवी के मोहल्ला बीमा नगर का 45 साल का व्यक्ति, खैर के गांव कीलपुर की 33 साल की महिला, आवास विकास कालोनी का छह साल का बच्चा, सुरेंद्र नगर बेला मार्ग निवासी 62 साल के वृद्ध, इसके साथ ही बन्नादेवी के मैलरोज बाईपास की 21 साल की युवती, गोपालपुरी का 56 साल का वृद्ध और क्वार्सी के मोहल्ला गंगा बिहार सुरेंद्र नगर की 62 साल की महिला भी कोरोना संक्रमित मिली.