हैल्थ डिपार्टमेंट्स में गफलत, कोविड-19 की जांच का घर-घर सर्वे अभियान कौन चला रहा?
अलीगढ़. घर-घर सर्वे कराने के नाम पर अफसरों को स्वास्थ्य विभाग गुमराह कर रहे हैं. आशा और आंगनवाड़ियों को यह तक पता नहीं है कि वह कौन सी टीम में है. एक अन्य ग्राम में आशा को पता ही नहीं कि उनकी ड्यूटी घर-घर सर्वे में लगाई गई. इस बात का खुलासा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई कोविड-19 की बैठक के दौरान हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभा एसडीएम, सीएमओ और सभी चिकित्सा अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों के द्वारा घर-घर सर्वे का काम सही तरह से कराएं. घर-घर सर्वे की दैनिक रिपोर्ट कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं. इसके अतिरिक्त घर-घर सर्वे के दौरान जो व्यक्ति कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले मिल रहे है उनको शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सैंपल कराएं. कंट्रोल रूम द्वारा घर-घर सर्वे का निरंतर रूप से पर्यवेक्षण होगा. उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान जो व्यक्ति कोविड-19 के समरूप मिला. उसकी सैंपलिंग ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित एमओआईसी के माध्यम से, शहरी इलाके में मलखान सिंह जिला अस्पताल एवं अन्य चिन्हित स्थान पर कराएं. पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में केवल हाईरिस्क मरीज ही भर्ती हों, लो रिस्क एवं अन्य प्रकार के मरीजों को एल-1 अस्पताल जीवन ज्योति अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली में भेजें. एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह ने बताया कि महाजन होटल मालिक ने कोविड-19 के एसिम्टोमेटिक मरीजों को होटल में भर्ती कराने के लिए तैयार है. महाजन होटल में 24 कमरे है, होटल में भर्ती मरीजों के लिये सरकारी डाॅक्टर्स को केवल विजिट करना होगा, डाक्टर की स्थाई तैनाती नहीं होगी.