COVID-19: कृषि विभाग के कर्मचारी, तीन दीवानी परिसर के लोग सहित 33 कोरोना संक्रमित

अलीगढ़. जेएन मेडिकल काॅलेज से 11 जुलाई की देर शाम कोविड मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें 33 लोग संक्रमित मिले. इसमें से सासनीगेट इलाके के 10 लोग, जिनमें मोहल्ला पला साहिबाबाद पला रोड का एक युवक, भगवान नगर खिरनीगेट का युवक, छह लोग जट्टारी, तीन लोग दीवानी कचहरी, क्वार्सी के गांव भगवानगढ़ी, मौलाना आजाद नगर से एक-एक, जवां के गांव सिकंदरपुर का वृद्ध, गांधीपार्क के मोहल्ला अंबेडकर नगर कालोनी, छर्रा का एक, कृषि विभाग के दो, जयपुर का एक, बुलंदशहर का एक, खैर के गांव सिवारा का युवक, मीरपुर दहौरा, बमनोई का एक युवक शामिल है. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि जेएन मेडिकल काॅलेज से 33 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली हैं. जिनमें से दीवानी परिसर के 41 साल के व्यक्ति, 58 साल के दो वृद्ध, भगवानगढ़ी का 11 साल का बच्चा, जवां के गांव सिकंदरपुर का वृद्ध, मौलाना आजाद नगर का 19 साल का युवक, सासनीगेट के मोहल्ला पला साहिबाबाद का 53 साल का व्यक्ति, 58 साल का वृद्धा, 32 साल की महिला, 55 साल की महिला, 50 साल की महिला, 45 साल की महिला, उसका 22 साल का बडा बेटा और 20 साल का छोटा बेटा कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही इसी इलाके का 40 साल का युवक, 30 साल का एक अन्य युवक, गांधीपार्क के मोहल्ला अंबेडकर नगर कालोनी का 65 साल का वृद्ध, जट्टारी का 40 साल का युवक, 35 साल का एक युवक, उसका 13 साल का बेटा, 10 साल का छोटा बेटा भी कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही जट्टारी का 40 साल का युवक, छर्रा का 27 साल का युवक, जिला कृषि विभाग के दो कर्मचारी, आदर्श नगर पला रोड का पांच साल का बच्चा, बुलंदशहर और जयपुर के दो लोग कोरोन संक्रमित मिले. साथ ही बिसारा का 27 साल का युवक, मीरपुर दोहरा की 36 साल की महिला, बमनोई की 34 साल की महिला, भगवान नगर का दो साल का बच्चा और जट्टारी के गांव बालमपुर का युवक कोरोना पाॅजिटिव निकला.