स्वास्थ्यकर्मी सहित 18 संक्रमित, कहीं मां-बेटा तो कहीं दंपति कोरोना की चपेट मे आए
अलीगढ़. जेएन मेडिकल काॅलेज से 13 जुलाई की देर शाम कोविड मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें 18 लोग संक्रमित मिले. इनमें विष्णुपुरी, विकास नगर, गंगा विहार काॅलोनी, अवतार नगर के दो लोग, धनसारी छर्रा, किनवासा, कासिमपुर पावर हाउस कर्मी, मझौला, नर्सिंग होम कर्मी, किशोर नगर बन्नादेवी इलाके के लोग हैं. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि जेएन मेडिकल काॅलेज से 18 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली हैं. जिसमें से बन्नादेवी के मोहल्ला किशोर नगर के 50 साल के व्यक्ति, क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर का 52 साल का कर्मचारी, कासिमपुर पावर हाउस का 24 साल का कर्मचारी, अतरौली के अरनी दलपथपुर का 28 साल का ग्रामीण, गंगीरी के गांव रतरोई मझौला का 38 साल का युवक, राठौर बगीची का 50 साल का व्यक्ति, 66 साल का वृद्ध, गांव किनवा का 33 साल का युवक, धनसारी छर्रा का 57 साल का वृद्ध, सासनीगेट के मोहल्ला अवतार नगर की 45 साल की महिला और उसका 18 साल का बेटा, गंगा विहार कालोनी का 31 साल की महिला और उसका 37 साल का पति, विकास नगर का 62 साल का वृद्ध और उसी परिवार का 30 साल का युवक, विष्णुपुरी का 28 साल का युवक, इसी इलाके की 57 साल की महिला और 57 साल का वृद्ध कोरोना की चपेट में आ गए. जिले के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो अभी तक 795 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 471 ठीक होकर घर चले गए. जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 298 एक्टिव केस हैं. इन रिपोर्ट के बाद डीएम ने उनके परिवार को क्वारन्टीन करने के साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं कोरोना पाॅजिटिव वाले इलाकों को सील और सैनेटाइज्ड करने के लिए नगर निगम, नगर पालिका को निर्देश दिए.