पार्षदों ने निगम अफसर से पूछा- ज्यादा दाम पर क्यों खरीदी गई मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट
अलीगढ़. भाजपा पार्षद दल उप सभापति पुष्पेंद्र जादौन के नेतृत्व में आयुक्त से मिलने पहुंचा. भाजपा पार्षद दल ने कहा कि नगर आयुक्त नगर निगम को चलाने में विफल हैं. सरकार की योजनाओं को तोड़ मरोड़ कर जनता तक पहुंचा रहे हैं, सरकार की योजनाओं में पार्षद की कोई भूमिका नहीं रख रहे. निगम अफसरों ने अपने प्रिय अधिकारियों को लूटने, भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जुड़े उपकरण जैसे मास्क, सैनेटाइजर, थर्मामीटर, पीपीई किट आदि अन्य उपकरणों की बिना निविदा आमंत्रित किए अधिक रेटों पर अपने चहेते ठेकेदारों से पार्टनरशिप में खरीद की गई. इसलिए उन सभी उपकरणों की पत्रावली की जांच की जाए. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में भी नगर निगम के कर्मचारी खुलकर पैसे लेकर जनता को परेशान कर रहे हैं. डीजल में मनमानी तरीके से रसीदें काटकर ईंधन का प्रतिदिन अधिक उपयोग दिखाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में उतना डीजल खर्च नहीं हो रहा है. पंप मालिक, निगम अधिकारी मिलकर डीजल का खेल खेल रहे है. गर्मी की वजह से पूरे शहर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. पार्षद दल, विधायक के आग्रह के बाद भी निगम का जलकल विभाग नल रिबोर करने में विफल है, ट्यूबल ढंग से नहीं चल रहे है. पार्षदों के वार्ड क्षेत्र में खराब नलों की मरम्मत तक नहीं हुई है. स्मार्ट सिटी के नाम पर वार्ड नंबर 52 सेंटर प्वाइंट, जनकपुरी, श्याम नगर, स्टेशन रोड, मैरिस रोड, रामघाट रोड, समद रोड आदि वीआईपी इलाके में भी फुटपाथ, नाले आदि काम पूरे नहीं हुए, न तो अतिक्रमण हटा और न ही नाले बनाये गए. इस दौरान मुख्य सचेतक दिनेश गुप्ता, उपनेता डॉ दिनेश शर्मा, सचेतक विजय तोमर, पूरन दिवाकर, हेमंत गुप्ता, मीडिया प्रभारी रजनी माहौर आदि मौजूद रहे.