अलीगढ़ में कोरोना का कहर, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सहित 27 लोग मिले पाॅजिटिव
अलीगढ़. अनलाॅक-2 के बाद से कोरोना संक्रमण ने तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. अलीगढ़ में हर रोज दस से 15 कोरोना पाॅजिटिव सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के आगे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी असहाय नजर आ रहा है. ऐसे में अगर खुद पब्लिक ने एतियात नहीं बरती तो परिणाम घातक होंगे. जिले में कोविड की रफ्तार लगातार तेजी पकड़ती जा रही है, सोमवार को मेडिकल से आई रिपोर्ट में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सहित 27 और मिले पाॅजिटिव मिले. इनमें सीएचसी टप्पल का कर्मचारी, खैर के गांव नायल के युवक और उसका एक साल का बेटा, सरसैयद नगर की महिला, टप्पल के मोहल्ला गंज, बन्नादेवी का न्यू अशोक नगर के तीन लोग, मथुरा नगर स्टेशन रोड का युवक, गांधीपार्क की टीकाराम काॅलोनी की महिला, कासिमपुर पावर हाऊस स्थित एफसीआई गोदाम के पास से युवक, मनिकपुर जलेसर, शरीफ कांप्लेक्स, सासनी रोड इगलास, सराय गढी, हरदुआगंज के जलाली का किशोर, एक बच्ची, ज्योती पुंज भक्ति मार्ग विष्णुपुरी के तीन लोग, श्यामनगर के दो लोग, गोलपालपुरी, शिवपुरी छर्रा रफातपुर का वर्तन कारोबारी, जट्टारी और सासनीगेट के भगवान नगर पला रोड का युवक भी शामिल है. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि सोमवार देर शाम मेडिकल लैब से 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें विष्णुपुरी निवासी नामचीन संक्रमित कपड़ा कारोबारी के 57 साल के पिता, 56 साल की माँ, 31 साल की पत्नी, बन्नादेवी के मोहल्ला न्यू अशोक नगर के संक्रमित कारोबारी की 59 साल की माँ, 40 साल की पत्नी, 20 साल का बेटा, सारसौल केनरा बैंक में 32 साल के कर्मचारी, उनकी पत्नी, टप्पल केनरा बैंक में के एक कर्मचारी, 53 साल के हरदुआगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, गोपालपुरी के संक्रमित हार्डवेयर कारोबारी की 58 साल की पत्नी, बन्नादेवी के न्यू अशोक नगर की 40 साल की महिला, 20 साल का युवक, 59 साल की महिला, छर्रा का 55 वर्षीय आढतिया, जलाली के का 12 वर्षीय किशोर व स्वर्णकार की 8 साल की बेटी, सासनी गेट सरायगढ़ी का 29 साल का युवक, इगलास के कोल्डस्टोर कर्मी शमशाद मार्किट चिनार होटल के पास, 45 साल का बिल्डर. पावर हाउस में मजदूरी करने वाला 25 साल का युवक (फिरोजबाद), दिल्ली एमसीडी में काम करने वाले युवक की 37 साल की पत्नी निवासी टीकाराम कॉलोनी, मथुरा नगर स्टेशन रोड का 32 साल का युवक, टप्पल सीएचसी कर्मी, खैर नगला नयाल एक साल का बच्चा, 18 साल की महिला, सर सैयद नगर की 25 वर्षीय महिला जांच में कोरोना संक्रमित आये है. बन्नादेवी के पन्ना लाल काॅालोनी में रहने वाला ठेकेदार, भगवान नगर सासनीगेट का युवक भी कोरोना संक्रमित मिले है.