अनलाॅक-2 मे कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है सिंचाई विभाग कर्मचारी सहित 21 संक्रमित
अलीगढ. जिले में कोरोना की स्पीड लगातार बढती ही जा रही है. अनलाॅक-2 में दूसरे दिन गुरूवार को 21 कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद जिले में आंकडा बढकर 554 तक पहुंच गया है. इसमें जलाली के बच्चा सहित चार लोग, न्यू गोपालपुरी की वृद्धा, घंटरचैक कानून गोयान का युवक, महिला अस्पताल का कर्मचारी, सुरेंद्र नगर के सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी और उनके चार अन्य परिजन, हरीओम नगर निवासी कनफ्रेंशनरी कारोबारी के तीन परिजन भी कोरोना की चपेट मे आए. पांच जिला कारागार में रखे हुए विचाराधीन बंदी भी संक्रमित मिले इसके साथ ही एक तहसील का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि गुरूवार देर रात मेडिकल काॅलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी हुई, जिसमें 21 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं. सिंचाई विभाग में तैनात 45 साल का लिपिक, उसकी 36 साल की पत्नी, सात साल की बेटी, 78 साल का पिता, 74 साल की मां भी संक्रमित हुए. इसके साथ ही हरीओम नगर के रहने वाले सेंटर प्वाइंट चैराहा स्थित नामचीन कंफेशनरी बेटे के 58 साल परिजन, 55 साल के चाचा, 52 साल की चाची और घंटर चैक कानूनगोयन का 45 साल का व्यक्ति और महिला अस्पताल में तैनात 33 साल का कर्मचारी भी जांच में कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही जलाली निवासी एक स्वर्णकार वर्तमान समय में रामघाट रोड स्थित एक कालोनी में रहते हैं. पिछले दिनों सेंटर प्वाइंट का कारोबारी उनके घर किसी काम से पहुंचा था. बाद में वह कारोाबारी संक्रमित मिला, जिसके बाद स्वर्णकार की दुकान कराने वाले कारोबारी ने अपने परिजनों की जांच कराई, जिसमे वह खुद, उनकी 35 साल की पत्नी और छह साल का बेटा भी संक्रमित पाए गए.